Automobile manufacturer india-भारतीय कार निर्माता कं
आज हम देखने वाले है automobile manufacturers in india भारत में ऑटोमोबाइल का निर्माण कहा पे होता है। वो जगह कोनसी है और उसे बनाने मै क्या क्या लगता है।
Automobile Manufacturers in india hindi इसके बारे में विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में पढ़ेंगे।
Kya hai automobile udyog- ऑटोमोबाइल उद्योग क्या है?
कोई भी कार तैयार करने के पहले उसका एक डिजाइन स्केच तैयार किया जाता है,उसके हर पहलू बार बारिकेसे ध्यान दिया जाता है।किसी और कार कंपनी के जैसा समान स्केच नहीं बनाया जाए इसको ध्यान में रहकर ही इंजिनियर द्वारा उसे तय किया जाता है।
ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर कंपनी के लिए सबसे पहले काफी बड़ी जगह लगती है,उसमे बहुत सारेअलग अलग डिपार्मेंट रहते है,रॉ मटेरियल से लेके कार बनने तक एक बड़ी श्रृंखला में काम चलता है,कोई चीजे रोबर्ट से पूरी होती है।
कोई चीज़ों के लिए इंसानी दिमाग और मेहनत की जरूरत होती है। सबसे पहले एक आइडेंटी नंबर के साथ चासिस के उपर यह बॉडी फिट करने का काम होता है।
chassis number सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्यों की उस नंबरसे ही पता चलता है यह कार कोन से साल में बनी है उसका मॉडल कोनसा है और वह किस जगह पर बनाई गई है,हर कार कंपनी के chassis number अलग अलग होते है।
यह क्रिया पूरी होने के बाद कार की body को स्लाइडर पर रखा जाता ह डिपार्टमेंट के मजदूर उसका बरिकेसे हर नट बोल्ट फिट करते है,उसका मेजर मेंट दिए हुए निर्देश के हिसाब से ठीक हैं या नहीं वह चेक किया जाता है,इस तरह से कार का ढांचा तैयार होता है।और इस डांचे को चासीस पर फिट किया जाता है।
चासीस, एक्सल और बॉडी फिट होने के बाद टेक्नीशियन कार की अंदर की पूरी इंटीरियर फिटिंग करने में तैयार रहते है,उसमे डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील,आगे पीछे की सीट्स,कार की छत से लेकर चारो साइट्स में प्लास्टिक पैनल लगाए जाते है,डैशबोर्ड के भीतर बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स फिट किए जाते है।
सारी चीज़े फिट की जाती है।उसमे क्लस्टर, स्पीडो मीटर,कार टेप(ऑडियो सिस्टम) ग्लव बॉक्स यह यह सब होने के बाद कार में इंजन और ट्रांसमिशन को इंस्टाल किया जाता है,
automobile manufacturers in india में इंजन से पैदा होने वाली ऊर्जा को फ्रंट और रियर एक्सल द्वारा गति में सही मात्रा में गति में परिवर्तन करने का काम ट्रांसमिशन का होता है अगले प्रोडक्शन लाइन में इंटीरियर काम पूरा होने पे कार के बाहरी हिस्से का काम चालू किया जाता है।
उसमे कार के फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट हेड लाइट्स जाते है,उसके बाद कार को इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में भेजा जाता है।
वहा पे कंपनी का लोगो,चारो दरवाजे, बोनट और पीछे साइट में डिकी टेल लैंप्स लगाए उसके हर इलेक्ट्रिक पार्ट की जांच की जाती है।कोई भी इलेक्ट्रिक पार्ट्स खराब होता है तू उसे तुरंत बदला जाता है।
आखिर में लास्ट डिपार्टमेंट में कार के व्हील्स यानी टायर फिट किए जाते है,कार के वज़न के हिसाब से उसके टायर में हवा भरी जाती है,हर कार की टायर के हवा का प्रेशर भिन्न भिन्न रहता है।यह सब होने के बाद कार टेस्ट ड्राइव के लिए तैयार होती है।
Bhartiya car nirman company- भारतीय कार निर्माता कंपनी?
Tata motors automobile manufacturers in india में पुना शहर का काफी योगदान है।ज्यादा जगह और खुला हवामान के वजह से ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनी पुना मे ही स्तिथ है।Automobile manufacturer company in Pune में सबसे पहला नाम आता है जो
भारतीय कार निर्माता कंपनी Tata motors जिनका पुना में खुदका बड़ा प्लांट है। जहां पर हर प्रकार के कार्स मॉडल बनाए जाते है। टाटा मोटर्स 1945 से में उपलब्ध है।और यह कंपनी में 82000 से ऊपर वर्कर काम करते है। टाटा कार निर्माण करने वाली कंपनी है।इस कंपनी के बहुत सारे मॉडल्स आज मार्केट इस कंपनी के वो सहायक है।मोटर्स खुद के साथ jaguar और Land Rover जैसे ब्रांड का भी उत्पादन करते है
Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra का हेडक्वार्टर मुंबई है और इनका मुख्य प्लांट पुना में स्तिथ है।विशाल क्षेत्र में यह फैला हुआ है, यहां पर पूरी तरीके से कार का निर्माण किया जाता है।यह कंपनी में 43000 के ऊपर वर्कर काम करते है।इसके साथ यह कंपनी का टू व्हीलर बाइक में विशेष योगदान है।
Maruti Suzuki
Automobile manufacturer company in delhi में जिनका नाम आता है वह भारतीय कार निर्माता कंपनMaruti Suzuki जिनका गुड़गांव हरियाणा में खुदका प्लांट है।यह कंपनी 1981 से अपने कार्स मॉडल्स बना रही है।जिसमें बहुत सारे कार्स मॉडल्स भारतीय लोगों की पसंद है।
यह से भीजानी जाती है।कंपनी में 40000 से ऊपर वर्कर काम करते है।यह कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड भारतीय मोटर वाहन उद्योग में PC याने पैसेंजर कार क्षेत्र में यह तीन कंपनी इंडिया में टॉप पर है।
भारतीय मोटर वाहन उद्योग में कम खर्चे में भारतीय लोगों को सूटेबल ऑटोमोबाइल उद्योग में और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इन कंपनी का नाम सबसे ऊपर प्रोडक्ट (कार्स) लोगों के लिए उपलब्ध करना यह इनकी खासियत है।भारत में ही आता है।
Automobile manufacturer company in Aurangabad
Aurangabad में विदेशी कार कंपनी Skoda इनका प्लांट है।यह कंपनी भारत में 2001 से skoda auto कि सहायक कंपनी के रूप में कार्यरत है।जो यूरोप में फैली हुई है,इस कंपनी के देश भर में 131 आउटलेट्स का नेटवर्क है।सबसे तेजी से बढ़ते कार निर्मतोंसे एक है।यह कंपनी 300000 मीटर वर्ग में
Automobile manufacturer company in Chennai
चेन्नई में चार पहिया वाहन निर्माता भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में कुल 35% का आधार हैं चेन्नई में सैन्य संबधित वाहनों के लिए HVF हैवी व्हेकिल फैक्ट्री में किया जाता है।उसे CVRDE कंबैक्ट रिसर्च एंड डेवलमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई है।इस तरह नए इंजन का परीक्षण भी चेन्नई अस्टेबिलश्मेंट में गिना जाता है।
चेन्नई में 1995 साल में दीग्गज अमेरिकी आटोमोबाइल फोर्ड मोटर्स ने अपना सयंत्र स्थापित किया,जिसने चेन्नई शहर को एक ऑटो हब के रूप में चिह्नित (Diamler) जैसी कंपनी चेन्नई में स्थित है।
BMW,Hyundai Mitsubishi,Royal enfield और mercedes Benz Car manufacturer Ranking में 1 नंबर Volkswagen जो जर्मन बेस कंपनी है। 2 नंबर पे toyoto जो जैपनीज कंपनी है।
3 नंबर पे diamler mercedes benz जो जर्मन कंपनी है।और 4 नंबर पर ford कंपनी है जो United States की है।
Automobile association in india-सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM )
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) भारत के सभी प्रमुख वाहन और वाहन इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉडी है SIAM में Car Manufacturers ऑटोमोबाइल उद्योग के सतत विकास का समर्थन करने की दिशा में काम करता है।
भारत ऑटोमोबाइल के डिजाइन और निर्माण के लिए दुनिया में पसंद के गंतव्य वैश्विक मानकों को प्राप्त करने की दिशा में भी काम करता है। के रूप में उभरता है। यह भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने, वाहनों की लागत कम करने, उत्पादकता बढ़ाने और गुणवत्ता के सुधार हेतु इसका चयन होता है।
इस प्रकार automobile manufacturers Car Manufacturers in india इसके बारे में जानकारी आपको इस पोस्ट में हमनें देने का प्रयास किया हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें